मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर: 18 अक्टूबर से 'मैग्नीफिशेंट मध्यप्रदेश 2019', सरकार ने की बड़ा निवेश लाने की तैयारी

By

Published : Jun 11, 2019, 11:25 AM IST

मध्यप्रदेश शासन ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 18 से 20 अक्टूबर 2019 की तारीख तय कर दी है. इसके लिए मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम को आयोजन का जिम्मा दिया गया है.

मध्यप्रदेश में बड़े निवेश की तैयारी में सरकार

इंदौर। मध्यप्रदेश में निवेश लाने के लिए हर साल होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इस बार 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होगा. इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का नाम इस बार मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मैग्नीफिशेंट मध्यप्रदेश 2019 कर दिया है.

मध्यप्रदेश में बड़े निवेश की तैयारी में सरकार

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 18 से 20 अक्टूबर 2019
मध्यप्रदेश शासन ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 18 से 20 अक्टूबर 2019 की तारीख तय कर दी है. इसके लिए मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम को आयोजन का जिम्मा दिया गया है. साथ ही आयोजन स्थल एमपीआईडीसी के इंदौर रीजनल ऑफिस में इन तारीखों के लिए इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर को बुक भी कर लिया है.

रोजगार के बनेंगे नए अवसर
माना जा रहा है कि इस बार समिट में मुख्यमंत्री कमलनाथ ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को बुलाने की कोशिश में लगे हैं. साथ ही सरकार रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर लगातार फोकस कर रही है.
इसके पहले 2014 और 2016 में भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन यहीं हुआ था, हालांकि इस बार यह आयोजन फरवरी 2019 में प्रस्तावित था, लेकिन सरकार बदल जाने की वजह से कमलनाथ सरकार ने इसका आयोजन और समय दोनों बदलने का फैसला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details