मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल, ढोल- नगाड़े बजाकर शुरू किया 'घंटानाद' आंदोलन

बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ 'घंटानाद' आंदोलन छेड़ दिया है, बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ- साथ घंटियां बजाकर प्रदेश की जनता से कमलनाथ सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है.

प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का 'घंटानाद' आंदोलन

By

Published : Sep 11, 2019, 5:18 PM IST

इंदौर। कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. शहर में घंटानाद आंदोलन छेड़ते हुए कमलनाथ सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. इस आंदोलन के तहत बीजेपी के ढोल-नगाड़े बजाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का 'घंटानाद' आंदोलन
इस दौरान भाजपा सांसद नंदकिशोर चौहान ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार नहीं, बल्कि एक गिरोह काम कर रहा है और ऐसी सरकार किसी भी दिन अपने आप ही गिर जाएगी. घंटानाद आंदोलन हरसिद्धि चौराहे से रैली के रुप होकर कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां भाजपाइयों ने ढोल नगाड़े और घंटियां बजाकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कमलनाथ सरकार किसानों बेरोजगारों महिलाओं और युवाओं समेत तमाम मुद्दों पर असफल साबित हुई है, सरकार के मंत्री ही आपस में लड़ रहे हैं और एक दूसरे पर आर्थिक लेनदेन के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी निरंकुश और अराजक व्यवस्था के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी अब लगातार आंदोलन जारी रखेगी.घंटानाद आंदोलन के दौरान पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन, भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गी सहित अन्य लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details