मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कनेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी, तीन आरोपी गिरफ्तार - Banganga Police Station .

बिजली कनेक्शन के नाम पर पश्चिम विधुत वितरण कंपनी के मुख्यालय में एक व्यक्ति से धोखाधड़ी हुई. बिजली कनेक्शन लगाने के नाम पर 20,000 रुपए की धोखाधड़ी मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Energy complex
ऊर्जा परिसर

By

Published : Apr 4, 2021, 3:15 PM IST

इंदौर। इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के पोलो ग्राउंड स्थित मुख्यालय में लगातार दलाल सक्रिय हैं. ये शिकायतकर्ता को अपनी बातों में उलझाकर उनसे धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला बाणगंगा थाने से आया है. बाणगंगा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बिजली कनेक्शन के लिए मांगे 20,000

पीड़ित ने बताया कि वह पोलो ग्राउंड पर अपने गोडाउन में बिजली कनेक्शन के लिए लेकर गया था. इसी दौरान कैंटीन में मौजूद दो लोगों ने जो खुद को अधिकारियों का करीबी बता रहे थे, बिजली कनेक्शन लगवाने का आश्वासन दिया और 20,000 रुपए ले लिया. काफी दिनों तक जब बिजली कनेक्शन नहीं मिला तो उसने गोविंद शर्मा उर्फ विजय शर्मा और राजेन्द्र राठौर से संपर्क किया. उनका कहना था कि कनेक्शन महेंद्र ठाकुर नामक व्यक्ति जल्द से जल्द करवा देगा. इसके बाद उन लोगों ने महेंद्र ठाकुर का नंबर दिया और उनके कहे अनुसार संपर्क किया. लेकिन उसको जब फोन लगाया तो उसने भी यही आश्वासन दिया कि 10 से 15 दिनों में बिजली का कनेक्शन तुम्हारे मिल जाएगा. इसके लिए वह 30 हजार रुपए की डिमांड करने लगा, लेकिन पीड़ित ने 30000 देने से मना कर दिया और कहा कि यदि मेरा कनेक्शन जल्द से जल्द नहीं हुआ, तो पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की जाएगी. मामले में ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने पैसे नहीं लौटाए, तो पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की.

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. वहीं पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों के द्वारा लंबे समय से पोलो ग्राउंड में कई शिकायतकर्ताओं की शिकायतों के समाधान के एवज में लाखों रुपए अभी तक ऐठ लिया होंगे. आने वाले दिनों में कई और शिकायतकर्ता भी थाने पर पहुंच सकते हैं. मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details