इंदौर।शहर के पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेश चंद जैन की फेसबुक आईडी हैक हो गई. जब इस पूरे मामले की जानकारी उनके परिचितों के माध्यम से उनकों लगी तो, उन्होंने फेसबुक के माध्यम से ही अपने परिचितों को जानकारी दी. वहीं पूरे मामले में एक टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं.
- ऐसे कर रहे थे धोखाधड़ी
दरअसल एसपी को उनके परिजनों ने जानकारी दी कि आपको किसी तरह की कोई समस्या है क्या? तो उन्होंने कहा कि आप लोग इस तरह की जानकारी क्यों मांग रहे हैं. इस पर उनके एक परिचित ने बताया कि आपके फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से एक मैसेज आया है कि पैसों की जरूरत है और ऑनलाइन तरीके से पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएं. जब एसपी को पूरे मामले की जानकारी लगी, तो उन्होंने तत्काल फेसबुक के माध्यम से ही पूरे मामले का खुलासा किया और परिचितों को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए. वहीं एसपी ने मामले में एक टीम को जांच के लिए भी गठित किया है.