मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SP की फेक आईडी बनाकर धोखाधड़ी की कोशिश, खुलासा - एसपी ने किया खुलासा

एक हैकर ने इंदौर के एसपी महेश चंद जैन की आईडी हैक कर ली और उस आईडी के माध्यम से पैसों की डिमांड की गई. जब इस पूरे मामले की जानकारी एसपी को लगी तो, एसपी ने पूरे मामले की जानकारी फेसबुक के माध्यम से अपने परिचितों को दी. वहीं पूरे मामले में जांच के निर्देश भी दिए हैं.

SP's fake ID
एसपी ने किया खुलासा

By

Published : May 17, 2021, 2:44 PM IST

इंदौर।शहर के पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेश चंद जैन की फेसबुक आईडी हैक हो गई. जब इस पूरे मामले की जानकारी उनके परिचितों के माध्यम से उनकों लगी तो, उन्होंने फेसबुक के माध्यम से ही अपने परिचितों को जानकारी दी. वहीं पूरे मामले में एक टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं.

  • ऐसे कर रहे थे धोखाधड़ी

दरअसल एसपी को उनके परिजनों ने जानकारी दी कि आपको किसी तरह की कोई समस्या है क्या? तो उन्होंने कहा कि आप लोग इस तरह की जानकारी क्यों मांग रहे हैं. इस पर उनके एक परिचित ने बताया कि आपके फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से एक मैसेज आया है कि पैसों की जरूरत है और ऑनलाइन तरीके से पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएं. जब एसपी को पूरे मामले की जानकारी लगी, तो उन्होंने तत्काल फेसबुक के माध्यम से ही पूरे मामले का खुलासा किया और परिचितों को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए. वहीं एसपी ने मामले में एक टीम को जांच के लिए भी गठित किया है.

इस वजह से RPF DSC को मिला बेस्ट पुलिसिंग अवॉर्ड

  • एसपी की इसके पहले भी हो चुकी है आईडी हैक

इसके पहले भी एसपी की साल 2020 में भी उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. उसी के माध्यम से भी धोखाधड़ी की वारदात करने वाले आरोपियों ने पैसों की डिमांड की थी. फिलहाल इस पूरे मामले में भी आरोपियों ने एसपी की फेसबुक अकाउंट हैक करने के बाद परिचितों से 10 हजार रुपए मांग लिए थे और उनके एक परिचित ने 10 हजार संबंधित व्यक्ति को ट्रांसफर भी कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details