मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ: अंतरराज्यीय गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

राणापुर थाना की पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक मौके से फरार हो गया.

Ranapur Police Station
रानापुर थाना

By

Published : Apr 19, 2021, 1:47 PM IST

झाबुआ। रानापुर थाना क्षेत्र के भूरीमाटी पुलिया के पास कट्टा, हथियारों से लैस 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. सभी आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के हैं, जिन्होंने न सिर्फ मध्य प्रदेश, बल्कि ओडिशा, महाराष्ट्र समेत देश के अलग-अलग भागों में लूट की वारदातों को अंजाम दे रखा था. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही जो फरार आरोपी है उसे भी तलाश कर रही है.

चोरी का सामान

पकड़े गए आरोपियों पर दर्जनों मामले दर्ज

पकड़े गए आरोपियों पर गुजरात, उड़ीसा, महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. पकड़े गए आरोपियों द्वारा कुछ दिन पहलेओडिशा के संबलपुर में चोरी, लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है. 3,00,000 रूपए के किमती सोना-चांदी के आभूषणों को भी चोरी किया गया था. सभी आरोपियों ने अपने लूट और चोरी की वारदात को कबूल किया है.

रुपयों से भरा बैग लेकर चोर फरार, CCTV में कैद हुई वारदात

मामले की जांच कर रही पुलिस

मामले में पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है, साथ ही फरार आरोपी को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि आगे कई और बातें सामने आएंगी, साथ ही फरार आरोपी के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details