इंदौर। पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, तीन मैगजीन और धारदार हथियार भी जब्त किए हैं.
इंदौर: डकैती की योजना बनाते पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - Indore Crime News
इंदौर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, तीन मैगजीन और धारदार हथियार भी जब्त किए हैं.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पीतमपुर इंदौर हाईवे पर कीमती सामानों से लदे ट्रकों को निशाना बनाते हैं. महू एडिशनल एसपी अमित तोलानी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि, राउ फोरलेन पर पांच बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद तोलानी द्वारा किशनगंज पुलिस के द्वारा टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों से 2 पिस्टल, 3 मैगजीन और धारदार हथियार के साथ एक कार भी जब्त की गई है. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर अन्य मामलों की भी जांच करेगी.