इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित राजकुमार मंडी के पास रुई के गोदाम में देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आगजानी की घटना में लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है.
इंदौर: रुई गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - warehouse of the cotton
इंदौर जिले के रुई गोदाम में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है, जिससे लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं रुई का गोदाम होने के कारण देखते ही देखते पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़े-21 नदियों का राज्य मध्य प्रदेश, फिर भी प्यासे क्यों हैं यहां के वाशिदें ?
प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है. शहर में देर रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, ऐसे में गोदाम में रखी रुई में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है. देखते ही देखते आग ने पूरे रुई गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. मामले की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया था. आग ने जल्द ही तेजी पकड़ ली और पूरा गोदाम देखते ही देखते जलकर खाक हो गया.