मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के लिए खुशखबरी, 4 महीने तक मंडी में फ्री रख सकेंगे अपनी फसल

इंदौर में किसानों को राहत देने के लिए कमलनाथ सरकार 4 महीने के लिए निशुल्क वेयरहाउस दे रही है, जहां किसान फसल के दाम बढ़ने तक असानी से अपनी फसल रख सकेंगे.

By

Published : Dec 5, 2019, 10:12 PM IST

वेयर हाउस,  warehouse,  crop in warehouse , free for 4 months , इंदौर न्यूज , कमलनाथ सरकार , Kamal Nath Government , सरकारी वैयरहाउस,  Government WareHouse,  फसल
किसान अपनी फसल मंडी फ्री में रख सकेंगे

इंदौर।मंडियों में लागत से कम कीमत पर फसल बेचने को मजबूर किसानों को अब राज्य सरकार 4 महीने के लिए निशुल्क वेयरहाउस की सुविधा दे रही है. जिसके बाद अब सरकारी खर्चे पर कोई भी किसान अपने आस-पास के निजी और सरकारी वैयरहाउस में अपनी फसल को दाम बढ़ने तक आसानी से रख सकता है.

किसान अपनी फसल मंडी फ्री में रख सकेंगे

किसानों को राहत देने के लिए कमलनाथ सरकार ने ये फैसला लिया है. इस फैसले के चलते वैयरहाउस में रखी जाने वाली फसल पर किसान 80 फीसदी तक का लोन भी ले सकता है. वहीं वेयरहाउस में किसानों की फसल सुरक्षित भी रहेगी.

वेयरहाउस में रखी फसल की जिम्मेदारी संचालक की होगी, जिन्हें किसानों फसल रखने के एवज में राज्य सरकार से निर्धारित दरों पर भुगतान भी प्राप्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details