इंदौर। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के आदेश के बावजूद किसानों के पास इससे संबंधित सूचना एसएमएस के जरिए नहीं पहुंची, जिससे नाराज किसानों ने देपालपुर मंडी पहुंचकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.
नाराज किसानों ने किया विरोध-प्रदर्शन, गेहूं खरीदी की सूचना नहीं देने का लगाया आरोप - गेहूं
समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की सूचना नहीं मिलने पर गुस्साए किसानों ने देपालपुर मंडी पहुंचकर जमकर विराध-प्रदर्शन किया.
किसान अपना गेहूं लेकर देपालपुर मंडी पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक विशाल पटेल बताया कि गेहूं की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदने की प्रक्रिया 25 मार्च से ही शुरू हो चुकी है. किसानों ने विधायक को बताया कि उन्हें न तो इसकी कोई जानकारी दी गई है और न ही कोई एसएमएस आया है.
विधायक विशाल पटेल ने इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव को फोन लगाकर किसानों को फसल खरीदी की सूचना के लिए एसएमएस और कृषि मंडी में गेहूं खरीदी के आदेश नहीं आने संबंधी शिकायत की. कलेक्टर ने विधायक के आग्रह पर कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर गेहूं खरीदी फिर से शुरू करवाई.