इंदौर। हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले में लगातार नये खुलासे हो रहे है लेकिन शुक्रवार सुबह भोपाल में हनीट्रैप मामले की मुख्य आरोपी के पति ने एसआईटी और पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं इंदौर पुलिस ने आरोपों को निराधार बताया है.
हनीट्रैप मामला: आरोपी महिला के परिजनों ने SIT पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
हनी ट्रैम मामले में आरोपी महिलाओं के परिजनों ने पुलिस और एसआईटी की जांच पर सवाल खड़े करते हुए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने सभी आरोपों को निराधार बताया है.
हनीट्रैप मामले के मुख्य आरोपी के पति ने एसआईटी पर लगाए आरोप
एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने कहा कि पुलिस हनीट्रैप मामले में लगातार जांच कर रही है और जांच और विवेचना के आधार पर ही आरोपी बनाए जाते हैं. पुलिस का कहना है कि पुलिस विवेचना के आधार पर जांच आगे बढ़ती है और जांच में जो नाम सामने आते हैं, उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाता है और अभी तक जिस तरह की जांच चल रही है, वह पूरी तरीके से कानून के दायरे में हो रही है.
Last Updated : Oct 4, 2019, 7:03 PM IST