इंदौर।देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं आज राजधानी सहित प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल 90 रुपए के पार हो गया है. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों की वजह से आम जनता के बजट पर असर पड़ रहा है. जब हमने इंदौर रहवासियों से इस बारे में बात की तो लोगों ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दामों पर नियंत्रण करने के लिए सरकार को कोई उचित कदम उठाना चाहिए. जिससे रोज-रोज बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों की कीमतों पर नियंत्रण रखा जाए, ताकि आम जनता का बजट न बिगड़े.
पेट्रोल डीजल के दामों पर क्या बोले इंदौरवासी राजधानी में पहली बार पेट्रोल 90 रुपए प्रति लीटर के पार, जाने क्या हैं आज के रेट
रहवासियों का कहना है कि इस मंहगाई के दौर में पहले ही जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है उसके बाद रोज-रोज पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से आम जन परेशान हो रहा है. लोगों का कहना है कि जिस तरह से रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. उसका सीधा असर उनके महीने भर के बजट पर पड़ता है. वहीं कुछ लोगों ने सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी सरकार महंगाई को नियंत्रण करने के लिए किसी तरह के कोई कदम नहीं उठा रही है. वहीं कुछ शहर वासियों का यह भी कहना है कि रोज-रोज बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के दामों को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश व केंद्र की सरकारों को एक गाइडलाइन बनाना चाहिए. जिससे रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों के भाव में नियंत्रण लाया जा सके.
फिलहाल जिस तरह से रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारें किस तरह के कदम उठाती हैं यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन रोजाना बढ़ रहे दामों के कारण आम जनता की मुश्किलें तेजी से बढ़ रही हैं.