ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने तकनीकी और प्राकृतिक कारणों को बताया बिजली कटौती की वजह - congress
ऊर्जा विभाग ने बिजली की आंख-मिचौली को कटौती मानने से इनकार कर दिया है. इंदौर में समीक्षा बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने दावा किया कि अब तक जो बिजली कटौती हुई है, उसकी वजह तकनीकी और प्राकृतिक कारण हैं.
प्रियव्रत सिंह ने बताई बिजली कटौती की वजह
इंदौर| प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. वहीं ऊर्जा विभाग ने बिजली की आंख-मिचौली को कटौती मानने से इनकार कर दिया है. इंदौर में समीक्षा बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने दावा किया कि अब तक जो बिजली कटौती हुई है, उसकी वजह तकनीकी और प्राकृतिक कारण हैं. जिसका भाजपा के नेताओं द्वारा बिजली कटौती के नाम पर दुष्प्रचार किया जा रहा है.
- इंदौर में 29 मई और 2 जून को आग लगने और आंधी-बारिश के कारण शहर में ब्लैक आउट हो गया था.
- बिजली कटौती के बाद विभाग के अधिकारियों की मैराथन समीक्षा बैठक हुई.
- इन बैठकों के बाद ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा शहर में सर्विस लाइन में फाइट लाइन टूटने, ट्रांसफार्मर जलने और आग लगने जैसी घटनाएं हुई थीं.
- प्रियव्रत सिंह का कहना है ऐसी घटनाओं के बाद बिजली कटौती होगी, इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता.