इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में एलआईसी एजेंट एक बुजुर्ग के साथ एक महिला और एक नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर आए युवक ने 2 लाख रुपए की ठगी की. फरियादी बुजुर्ग कई वर्षों से एलआईसी का काम करता है. उसे पहले एक महिला का फोन आया था, जिसने पॉलिसी लेने के नाम पर उसे होटल में बुलाया था. होटल से कुछ दूरी पर महिला और उसके एक साथी ने बुजुर्ग को लड़की के साथ अय्याशी करने के मामले में फसाने की धमकी देकर 2 लाख रुपए ठग लिए.
ये है पूरा मामला
पीड़ित बुजुर्ग हरी निवास शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों एक युवती का फोन आया था. युवती ने एलआईसी पॉलिसी लेने के लिए मुझे निजी होटल पर बुलाया. होटल पहुंचने के बाद युवती ने मुझे अन्य स्थान पर छोड़ने के लिए आग्रह किया. बुजुर्ग जब युवती को छोड़ने के लिए होटल से कुछ दूरी पर पहुंचा, तो वहां पर दो पहिया वाहन सवार एक युवक ने मुझे रोक लिया.