मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर बुजुर्ग 2 लाख की ठगी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवक और महिला ने मिलकर एक बुजुर्ग को नकली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. जब बुजुर्ग को आशंका हुई तो उसने पूरे मामले की शिकायत विजय नगर पुलिस को की. पुलिस को बुजुर्ग की शिकायत पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

cheating on old man
बुजुर्ग से ठगी

By

Published : Jul 21, 2021, 10:11 PM IST

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में एलआईसी एजेंट एक बुजुर्ग के साथ एक महिला और एक नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर आए युवक ने 2 लाख रुपए की ठगी की. फरियादी बुजुर्ग कई वर्षों से एलआईसी का काम करता है. उसे पहले एक महिला का फोन आया था, जिसने पॉलिसी लेने के नाम पर उसे होटल में बुलाया था. होटल से कुछ दूरी पर महिला और उसके एक साथी ने बुजुर्ग को लड़की के साथ अय्याशी करने के मामले में फसाने की धमकी देकर 2 लाख रुपए ठग लिए.

फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर बुजुर्ग 2 लाख की ठगी

ये है पूरा मामला

पीड़ित बुजुर्ग हरी निवास शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों एक युवती का फोन आया था. युवती ने एलआईसी पॉलिसी लेने के लिए मुझे निजी होटल पर बुलाया. होटल पहुंचने के बाद युवती ने मुझे अन्य स्थान पर छोड़ने के लिए आग्रह किया. बुजुर्ग जब युवती को छोड़ने के लिए होटल से कुछ दूरी पर पहुंचा, तो वहां पर दो पहिया वाहन सवार एक युवक ने मुझे रोक लिया.

नाबालिग ब्लैकमेलरः 10वीं का छात्र लड़की बन करता था न्यूड कॉल, वीडियो वायरल करने के नाम पर ऐंठता था पैसे

युवक अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहा था. युवक ने अपना नाम मोहम्मद अशफाक खान बताया. बुजुर्ग ने बताया कि युवक ने रुककर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और मारपीट का वीडियो भी बनाया. मुझे वे लोग धमकाने लगे कि तुम एक युवती के साथ एक होटल में अय्याशी कर रहे थे. इसके लिए तुम्हारे खिलाफ थाने पर प्रकरण दर्ज कराएंगे. बुजुर्ग पूरे मामले में काफी घबरा गया और मामले को रफा दफा करने के लिए नकली अधिकारी को 2 लाख रुपए दे दिए.

बुजुर्ग को उसके साथ हुई ठगी की आशंका हुई तो उसने थाने में पूरे मामले की शिकायत की. पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details