इंदौर। इटली के रहने वाले एक बुजुर्ग की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद पलासिया पुलिस मृतक का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
30 साल से इंदौर में रह रहा था इटली का नागरिक, इलाज के दौरान मौत - पलासिया थाना क्षेत्र
इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में इटली के रहने वाले एक बुजुर्ग की कैंसर पीड़ित होने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.
इटली के रहने वाले रामदास खाकी पिछले 30 सालों से इंदौर में रहकर मंदिर में सेवा का काम करते थे. वो कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. ज्यादा तकलीफ होंने पर उन्हें हॉस्पिटल में एक बार फिर भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टर रामदास को बचा नहीं सके, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.
इंदौर में यह पहला मामला है जब इटली में रहने वाले कोई व्यक्ति इंदौर में इलाज के दौरान मौत हुई हो. अब देखना होगा इटली दूतावास द्वारा किस तरह की जानकारी दी जाती है और फिर पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है