मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 रुपए के लिए दोस्त का murder: थिनर के नशे में घोंपा चाकू, नाबालिग की तलाश - इंदौर दोस्त की हत्या न्यूज

इंदौर में नाबालिग आरोपी ने थिनर के नशे में अपने ही 15 वर्षीय नाबालिग दोस्त को चाकू मारकर हत्या (15 Year Old Minor Friend Stabbed to Death) कर दी. बताया जा रहा है कि 15 से 20 रुपये के लेनदेन के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस नाबालिग युवक की तलाश में जुटी हुई है.

Lasudia Police Station
लसूड़िया थाना

By

Published : Oct 3, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 7:39 PM IST

इंदौर। लसूड़िया थाना (Lasudia Police Station) क्षेत्र में रहने वाले 15 वर्षीय नाबालिग युवक को क्षेत्र में ही रहने वाले नाबालिग ने चाकू मारकर मौत (15 Year Old Minor Friend Stabbed to Death) के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग नशे के आदी थे. घटना के समय भी दोनों ने थिनर का नशा किया हुआ था. दोनों के बीच 15 से 20 रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि नाबालिग ने चाकू से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.

घायल नाबालिग जैसे-तैसे अपने घर पर पहुंचा. घर में मौजूद बड़ी बहन ने उसे एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गई. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई. फिलहाल घटना को लेकर परिवार में काफी आक्रोश भी है. उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. लसूडिया पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

परिवार मूल रूप से गुना का रहने वाला

मृतक नाबालिग का परिवार मूल रूप से गुना के पास किसी गांव में रहता हैं. रोजगार की तलाश में परिवार पिछले काफी दिनों से इंदौर में ही रह रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक नाबालिग नशा करने का आदी था. क्षेत्र में ही रहने वाले एक अन्य नाबालिग युवक के साथ वह नशा करता था. जिस नाबालिग युवक ने चाकू मारा है वह घटना के समय थिनर के नशे में था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है.

फ्रेंडशिप डे के एक दिन पहले दोस्त की हत्या, मजाक उड़ाने से परेशान होकर फावड़े से फोड़ा सिर

पुलिस को एमवाय हॉस्पिटल से मिली जानकारी

चाकू से हुए हमले के बाद नाबालिग को घायल अवस्था में एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया था. चाकूबाजी की घटना की जानकारी लसूड़िया थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल को भी नहीं थी. जब युवक की मौत हो गई तो एमवाय हॉस्पिटल से मामले की सूचना लसूड़िया पुलिस को मिली. उसके बाद लसूड़िया पुलिस एक्शन में आई और पूरे मामले की जांच में जुट गई.

Last Updated : Oct 3, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details