इंदौर। मिनी मुंबई यानी इंदौर में कोराना वायरस का कहर लगातार जारी है. अब इस भयानक वायरस की चपेट में डॉक्टर्स भी आ गए हैं. कोरोना वायरस ने जिले के एक डॉक्टर की जिंदगी छीन ली है. कोरोना संक्रमित डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी का अरविंदो अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी आज मौत हो गई है. दो दिन पहले ही डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
एमपी में कोरोना से डॉक्टर की पहली मौत, इंदौर में तोड़ा दम - indore
इंदौर में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की मौत हो गई है. शहर के अरविंदो अस्पताल में डॉक्टर का इलाज किया जा रहा था.
कोरोनावायरस की चपेट में आकर मरने वाले भारत के पहले डॉक्टर हैं. हालांकि वह कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे. इंदौर में अभी तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गई हैं.
शहर के रूप रामनगर में प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी क्षेत्र में ही मरीजों को देख रहे थे. इस दौरान उनके भी संक्रमित होने की खबर आई थी,डॉक्टर के संक्रमित होने की खबर आसपास फैली तो डॉक्टर ने खुद ही उन्हें कोई बीमारी नहीं होने का दावा किया था, इस दौरान वे अपने परिजनों के साथ ही थे. जब उनकी तबियत बिगड़ी तो उन्हें गोकुलदास अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें इंदौर के ही सीएचएल अपोलो अस्पताल में भेजा गया था. जहां हालत बिगड़ने पर कोरोना इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल में शिफ्ट किया गया था.