इंदौर। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती में हुए घोटाले के खिलाफ छात्र आंदोलन कर रहे है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई.
कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी: पुतला जलाने के बीच छात्रों और पुलिस में जमकर हुई धक्का-मुक्की - भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी
कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के संबंध में छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान छात्रों द्वारा पीईबी की अर्थी निकालकर उसे जलाने की कोशिश की गई, लेकिन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे जलाने से रोक दिया.
कृषि कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी पीईबी की अर्थी जलाने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसी बीच छात्रों और पुलिस के बीच जमकर झुमाझटकी हुई. इसी दौरान छात्रों को मामूली चोट भी आई. वहीं पुलिस ने पुतला छीन लिया.
मंगलवार को छात्रों द्वारा जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी भी दी गई थी. फिर छात्र कृषि कॉलेज के बाहर जमा हुए और आंदोलन जारी रखा. छात्रों द्वारा महाविद्यालय के बाहर पीईबी की अर्थी निकालकर उसे जलाने की कोशिश की गई, लेकिन छात्रों के आंदोलन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया.