इंदौर। एमडीएमए ड्रग्स (MDMA drugs case) मामले में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि विभिन्न मामलों में जेल में बंद होने के दौरान ड्रग्स तस्करों से जान पहचान हुई और जब जेल से छूटे तो उसके बाद ड्रग्स तस्करी का काम काज करने लगे. वहीं पकड़े गए आरोपियों ने कुछ ड्रग्स तस्करों की जानकारी दी है जिन्हें पुलिस ने चयनित कर लिया है और आने वाले दिनों में कार्रवाई की जा सकती है.
70 किलो में पकड़े जाने के मामले में पिछले दिनों पुलिस ने मुंबई और नासिक से आरोपी वसीम कुरैशी को गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों आरोपी पांच दिन की रिमांड पर है. इस दौरान पुलिस को इन दोनों आरोपियों से कई अहम जानकारियां मिली है. कहने को तो अपराधी जेल में अपने किए गए अपराधों की सजा भुगतने के लिए रखे जाते हैं लेकिन इन लोगों के द्वारा और मुंबई जेल में रहकर ही अलग-अलग राज्यों के अपराधियों से संपर्क बनाए गए और जब यह सारे लोग जेल से बाहर निकले तो डर सप्लाई का कारोबार एक दूसरे के साथ मिलकर करने लगे.
करीम लाला और सलीम लाला से जुड़े हैं आरोपी
वही पकड़े गए आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी यह भी लगी है कि यह लोग राजस्थान की ड्रग्स माफिया करीम लाला और सलीम लाला गुरु से जुड़े हुए हैं. वहीं पुलिस अब इन दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गए है. इसके साथ ही पकड़े गए आरोपियों के अन्य तथ्य भी खंगाले जा रहे हैं और जो भी इनके संपर्क के माध्यम से जानकारी आएगी. उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.