नीमच। डीआईजी सक्सेना ने सभी पुलिस अधिकारियों को शासन व पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध शराब, भू-माफिया, मिलावटखोर, राशन की कालाबाजारी करने वाले, चिट फंड कंपनियों, अवैध रेत उत्खनन व परिवहन और महिला अपराधो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बैठक के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना तंत्र मजबूत करने निर्देश देने के साथ ही गुमशुदा बालक-बालिकाओं की संबंध में जानकारी इकठ्ठा करने, चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध निवेशकों से शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई करने, मिलावटखोरों के विरुद्ध रासुका व जिला बदर की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.
डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों की ली क्लास, माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश - action against mafias
गुरुवार को डीआईजी सुशांत सक्सेना नीमच पहुंचे. सक्सेना ने जिले के सभी थानों के संबंधित पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. संबंधित थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
DIG gave instuctions to take strict action against mafias
बैठक के दौरान डीआईजी सक्सेना ने कहा आमजन से आसानी से जानकारि लेने के लिए कंट्रोल रूम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नंबर हेल्प लाइन के रूप में प्रचारित किये जाने के साथ ही सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखने की भी बात कही. इन सभी विषयो के अलावा हाल ही में चल रहे सम्मान अभियान के तहत महिला सुरक्षा के विषय में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने की बात अधिकारियो से कही.