मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV से संबद्ध कॉलेजों में 19 नवंबर से होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं - indore

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने सेमिस्टरों के अटके हुए रिजल्ट घोषित करने के बाद अब एक्जाम सत्र को सुधारने के लिए 19 नवंबर से परीक्षाएं कराने के लिए कमर कस ली है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 30, 2019, 7:06 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय आगामी परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है. ये परीक्षाएं 19 नवंबर से शुरु होने की संभावना है. हालांकि इसी समय नैक की टीम का दौरा होने के चलते परीक्षा की तारीख में तब्दीली होने की संभावना जताई जा रही है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

बता दें विश्वविद्यालय ने एग्जाम साइकिल सुधारने के मकसद से आगामी 19 नवंबर से परीक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय में दो दर्जन से ज्यादा विभागों में ढाई लाख से ज्यादा छात्र अलग-अलग समय में यह परीक्षाएं देते हैं.

कुलसचिव अनिल शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में परीक्षाएं 19 तारीख से शुरु होगीं. वहीं यूटीडी में परीक्षाओं के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में टाइम टेबल आने की संभावना है. उन्होंने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन एकेडमिक कलेंडर को फॉलो करने की पूरी कोशिश करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details