मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एटीकेटी के छात्रों को DAVV दे रहा कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट, PG एडमिशन में नहीं होगी परेशानी - confidential results

PG कोर्स में एडमिशन के लिए परेशान हो रहे एटीकेटी छात्रों को DAVV ने कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट देने की व्यवस्था की है. इस रिजल्ट के जरिए छात्र एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक अबतक एक हजार से ज्यादा छात्रों को कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट दिया जा चुका है.

DAVV
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : Dec 10, 2020, 4:55 PM IST

इंदौर। कोरोना काल के दौरान आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए लगातार शासन और प्रशासन कई कदम उठा रहे हैं. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) भी छात्रों को सुविधा पहुंचाने के लिए नए तरह की सुविधाएं प्रदान कर रहा हैं, जिससे छात्र संक्रमण और परेशानियों से बच सके. इसी कड़ी में अब DAVV ने एडमिशन के लिए एटीकेटी के छात्रों को कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट देने की व्यवस्था की है.

दिया जा रहा कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट

UG छात्रों को दिया जा रहा कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट

DAVV परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी ने बताया कि UG(Under Graduate) के जो छात्र हैं, उनकी पूर्व में एटीकेटी में आई है, जिस वजह से वो PG(Post Graduate) कोर्स में एडमिशन नहीं ले परा रहे हैं, उन छात्रों को कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट दिया जा रहा है. यह कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट फार्मूले के आधार पर तैयार किया जा रहा है, ताकि छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

अब तक 1000 से ज्यादा छात्रों को दिया कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी ने बताया कि रोजाना छात्रों का यूनिवर्सिटी में पहुंचना जारी है. अब तक करीब एक हजार से ज्यादा छात्रों को कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट दिया जा चुका है. वहीं वर्तमान में जो छात्र विश्वविद्यालय पहुंचकर रिजल्ट की मांग कर रहे हैं, उन्हें कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि वे इस रिजल्ट के जरिए प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सके.

पढ़ें-इंदौर पहुंचने के बाद राज्यपाल ने निरस्त किए सभी कार्यक्रम, लखनऊ के लिए हुईं रवाना

जल्द जारी किया जाएगा मुख्य परीक्षा परिणाम

डॉ. अशेष तिवारी के मुताबिक वर्तमान में छात्रों को कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट दिया जा रहा है. हालांकि जल्द ही एटीकेटी के सभी छात्रों का मुख्य रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां की जा रही है. पूर्व में सभी परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए गए थे. इसी के चलते एटीकेटी के परीक्षा परिणाम जारी किए जाने में देरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details