मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डीएवीवी की लापरवाही छात्रों के लिए बनी परेशानी , बिना जानकारी दिए निरस्त की काउंसलिंग

डीएवीवी में लापरवाही का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. डीएवीवी प्रबंधन की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसकी वजह से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना नहीं होने से के आईईटी संस्थान में होने वाली काउंसलिंग में शामिल होने के लिए कई स्टूडेंट्स पहुंच गए थे, लेकिन यूनिवर्सिटी बंद होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

davv-indore-canceled-dte-counselling-on-tribal-day

By

Published : Aug 11, 2019, 9:02 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईईटी संस्थान में होने वाली काउंसलिंग आदिवासी दिवस की छुट्टी के कारण निरस्त कर दी गई है, जिसकी जानकारी पहले से छात्रों को नहीं होने से छात्र डीएवीवी पहुंच गये, लेकिन संस्थान बंद मिलने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा.

डीएवीवी इंदौर में काउंसलिंग हुई निरस्त

डीटीई द्वारा पोर्टल पर जिस तारीख की घोषण की गई थी उस दिन राज्य सरकार द्वारा अवकाश घोषित कर दिया गया, लेकिन इस बात की जानकारी पोर्टल पर अपडेट नहीं की गई. छात्र अपने पैरेंट्स के साथ जब डीएवीवी पहुंचे तो उन्हें परेशानी उठानी पड़ी. कई छात्र तो इंदौर के बाहर से पहुंचे थे.

पूरे मामले में कुलपति रेणु जैन ने विश्वविद्यालय की गलती को स्वीकार किया है. छात्र ,जो की इंदौर के बाहर से यहां पहुंचे उनकी परेशानी पर उन्होंने खेद जताया है. उन्होंने कहा है कि छुट्टी होने की सूचना उन्होंने न्यूज पेपर्स में दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details