मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां-पिता की सालगिरह पर बेटी ने की आत्महत्या

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानिए पूरी खबर

daughter-commits-suicide-on-the-anniversary-of-parents-in-indore
मां-पिता की सालगिरह पर बेटी ने की आत्महत्या

By

Published : Feb 21, 2021, 4:07 PM IST

इंदौर :जिले में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक बार फिर इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

मा-पिता की थी वैवाहिक वर्षगांठ

वैवाहिक वर्षगांठ मना रहे दंपति की खुशी उस समय मातम में बदल गई जब उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना खजराना थाना क्षेत्र के सूरज नगर की है सूरज नगर में रहने वाली स्वाति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि स्वाति एडवाइजरी कंपनी में एचआर थी. वह शहर की अलग-अलग कंपनियों में काम भी कर चुकी हैं अभी 15 दिनों से वह काम पर नहीं जा रही थी. वहीं घटना के दौरान उसके माता-पिता की विवाह वर्षगांठ थी एक ओर उसकी तैयारी चल रही थी और दूसरी ओर उसने घर के अंदर ही बने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब परिजन उसे कुछ काम के लिए बुलाने गए तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रही हैं. इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई और उसे फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने खाया जहर

युवती का हो चुका था पति से तलाक

वहीं ये बात भी सामने आई है कि युवती की शादी को भी काफी समय हो गया था. लेकिन किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया और बात तलाक तक पहुंच गई इसके बाद युवती स्वाति ने पति से तलाक ले लिया और तलाक लेने के बाद वह अपने मायके में ही अपने परिजनों के साथ रह रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details