मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CSP ने दुकानदार को मारा थप्पड़, अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान आया गुस्सा, देखें वीडियो

इंदौर के चोइथराम चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई. इस दौरान निगम अमले ने इलाके की 40 दुकानें ध्वस्त कर दीं. वहीं कार्रवाई का विरोध करने पर CSP जयंत राठौर ने एक दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

csp slaps shopkeeper in indore
CSP ने दुकानदार को मारा थप्पड़

By

Published : Jun 19, 2021, 7:10 PM IST

इंदौर।अनलॉक के साथ ही अब इंदौर प्रशासन दोबारा एक्शन मोड में आ गया है. अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे लोगों के खिलाफ नगर निगम ने दोबारा कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार को राजेन्द्र नगर थाना इलाके के चोइथराम चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई. इस दौरान निगम अमले को देखते ही दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया. हंगामा मचता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला इस दौरान स्थिति को संभालने की कोशिश करते वक्त प्रभारी सीएसपी जयंत राठौर ने एक दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके वीडियो भी सामने आया है.

CSP ने दुकानदार को मारा थप्पड़

कार्रवाई के दौरान 40 दुकानें ध्वस्त

गौरतलब है कि इस इलाके में बड़ी संख्या में फर्नीचर की दुकान संचालित होती थी. दुकानदार सरकारी जमीन पर कब्जे का दावा करते थे और उन दुकानों से मोटी रकम किराए के तौर पर वसूलते थे. कार्रवाई के दौरान करीब 40 ऐसी दुकान ध्वस्त की गईं, जिन्हें अवैध रूप से बनाया गया था. इसके बाद निगम ने एक होटल और नर्सरी पर भी कार्रवाई की.

बच्चों के बीच विवाद में बड़ों ने चलाए पत्थर, कई घायल, पुलिस ने मामला दर्ज कर पहुंचाया अस्पताल

होटल संचालक ने विरोध तो पुलिस अधिकारी भड़के

इस दौरान निगम अमला एक अवैध होटल पर भी कार्रवाई करने पहुंचा, तब निगम ने उसके संचालक को कई बार बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं आया. वहीं जानकारी मिली कि होटल संचालक कार्रवाई से कुछ देर पहले ही ताला लगाकर भागा था. वहीं निगम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी और होटल को ध्वस्त करना शुरू किया. बाद में होटल संचालक विरोध करने पहुंचा. इस दौरान सीएसपी और एसडीएम ने सख्ती दिखाते हुए उसकी पिटाई कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details