इंदौर। जिले के मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित हेमू कॉलोनी में रहने वाले व्यापारी से तीन बदमाशों ने रेकी कर लूट की है. जहां बदमाश लाखों रुपए के सोने के जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
बदमाशों ने चाकू की नोक पर सोने से भरा बैग लूटा, घटना सीसीटीवी में कैद - लूट की घटना
इंदौर में तीन बदमाश एक ज्वेलर्स से लाखों रुपए के सोने के जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि विजय सोनी विजय श्री ज्वेलर्स की दुकान बंद करने के बाद अपनी मां के साथ घर लौट रहे थे. तभी घर के नजदीक एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने सुनार विजय के पास गाड़ी रोकी जिनमें से एक बदमाश धारदार हथियार लेकर पास आया और डराने धमकाने लगा तभी अन्य दो बदमाशों ने पास में पहुंचकर बैग छीनने की कोशिश की. व्यापारी के विरोध करने पर बदमाश धक्का देकर बैग छीनकर फरार हो गए. व्यापारी ने कुछ दूर तक पीछा भी किया लेकिन तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर तुरंत वहां से रफूचक्कर हो गए. यह पूरी घटना वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों ही बदमाशों की तलाशी के लिए बाणगंगा एरोड्रम और मल्हारगंज की पुलिस लगाई गई है. वहीं पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.