मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने संभाला मोर्चा

इंदौर नगर निगम हर जोन में वैक्सीनेशन का काम कर रहा है. वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को सहूलियत हो इसलिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

vaccination
वैक्सीनेशन

By

Published : May 23, 2021, 7:10 PM IST

इंदौर।नगर निगम हर जोन में वैक्सीनेशन का काम कर रहा है. वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को सहूलियत हो इसलिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. नगर निगम का प्रयास है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कम से कम समय में स्लॉट बुकिंग के आधार पर लोग वैक्सीन करवाकर अपने घर जा सके.

वैक्सीनेशन कैंप में मौजूद रहते हैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य.

वैक्सीनेशन कैंपों की संख्या बढ़ाई
जिले में वैक्सीनेशन कैंप की क्षमता अब 100 से बढ़ाकर 200 कर दी गई है. दूसरी तरफ वार्ड स्तर पर बनाई गई क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने भी अब मोर्चा संभाल लिया है. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य भी वैक्सीनेशन कैंप पर मौजूद रहते हैं. यह सभी सदस्य स्लॉट बुकिंग के आधार पर आने वाले लोगों को सुविधा प्रदान करने के साथ ही उनकी मदद भी करते हैं.

इंदौर में खुल रहीं दुकानें, कोरोना गाइडलाइन का हो रहा उल्लंघन

नगर निगम का प्रयास है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ लोग कम से कम समय में अपना वैक्सीनेशन करवा कर घर रवाना हो सके. शहर के हरसिद्धि जोन पर भी वैक्सीनेशन का काम सुविधाजनक तरीके से जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details