इंदौर। हीरा नगर थाना इलाके में प्रेमी जोड़े की आत्महत्या का मामला सामने आया है. इंदौर की वैष्णवी होटल में देर रात एक युवक-युवती ने ऑनलाइन रूम बुक किया और रात करीब 12 बजे जाकर ठहरे थे. कमरा नंबर 103 में जाने के बाद सुबह तक कमरा नहीं खुला. सुबह होटल का कर्मचारी जब सफाई के लिए गया तो उसने कॉरिडोर में ही युवती को बेहोशी की हालत में देखा, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
होटल में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की खुदकुशी, पुलिस मामले की जांच में जुटी - Suicide in hotel room
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देर रात होटल में ठहरे प्रेमी जोडे़ ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, युवती की लाश होटल के कॉरिडोर में मिली वहीं गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
युवती को देख कर्मचारी ने इसकी सूचना होटल प्रबंधन को सूचना दी. सूचना मिलते ही कमरे में दाखिल हुए मैनेजर ने देखा कि युवक भी गंभीर अवस्था में पड़ा है, युवक ने अपना नाम उमाशंकर बताया साथ ही उसने खुद बताया की दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया है.
युवक-युवती को एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्स्कों ने युवती को मृत घोषित कर दिया, वहीं उमाशंकर को आईसीयू में भर्ती किया, लेकिन कुछ देर इलाज के दौरान युवक की भी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक युवक इंदौर का और युवती देवास की थी. पुलिस को शक है कि जाली दस्तावेजों के आधार पर दोनों होटल में रुके थे, पुलिस दस्तावेजों की भी जांच कर रही है. पुलिस को युवती के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं आशंका है कि युवक उमाशंकर ने पहले युवती को मौत के घाट उतारा और उसके बाद खुद ने जहरीला पदार्थ खा लिया. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है.