मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला जेल में पदस्थ जेल अधीक्षक हुए कोरोना संक्रमित - Corona virus

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है इसी कड़ी में एक बार फिर इंदौर की जिला जेल में एक अधिकारी भी संक्रमित हो गए हैं. वहीं अधिकारी के संक्रमित होने के कारण जिला जेल में पदस्थ अन्य अधिकारी व कैदियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Corona infected with jail superintendent posted in district jail
जिला जेल में पदस्थ जेल अधीक्षक हुए कोरोना संक्रमित

By

Published : Aug 31, 2020, 10:00 PM IST

इंदौर।जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है इसी कड़ी में एक बार फिर इंदौर की जिला जेल में एक अधिकारी भी संक्रमित हो गए हैं. वहीं अधिकारी के संक्रमित होने के कारण जिला जेल में पदस्थ अन्य अधिकारी व कैदियों में हड़कंप मचा हुआ है.

इंदौर की जिला जेल में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. जहां पिछली दफा एक से दो कैदी के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली थी उसके बाद एक बार फिर इंदौर की जिला जेल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. इस बार तो खुद इंदौर जिला जेल के जेल अधीक्षक ही संक्रमित हो गए हैं. वहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि जिला जेल अधीक्षक अजमेर सिंह ठाकुर व उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गई है. जिन्हें इलाज के लिए इंदौर के ही निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

जिला जेल के अधीक्षक के संक्रमित होने के बाद जेल में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पिछली दफा भी इंदौर की जिला जेल में कुछ कैदी और संक्रमित हुए थे. जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में इंदौर की जिला जेल में और कितने कोरोना संक्रमित मरीज सामने आते हैं. लेकिन जिस तरह से इंदौर में तेजी से कोरोना महामारी पैर पसार रही है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में कई और सरकारी विभागों में भी अधिकारी और कर्मचारी के कोरोना से संक्रमित होने की संभावना है.

यदि आज की बात करें तो इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 12000 के आसपास पहुंच चुकी है वहीं मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है. फिलहाल जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई तरह की गाइडलाइन भी जारी की हैं, लेकिन उसके बाद भी जो कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है और रोजाना कई लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details