इंदौर। साल 2021 के स्वागत के लिए इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन ने पब और होटल संचालकों को विभिन्न तरह की गाइडलाइन जारी की थी. उन्हीं गाइडलाइन के मुताबिक होटल और पब संचालकों ने नव वर्ष की पार्टी का आयोजन किया. जो भी पार्टी में शिरकत होने आए, उन्होंने बकायदा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नव वर्ष का स्वागत किया. इस दौरान डीआईजी भी देर रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान पर निकले, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
नव वर्ष के स्वागत के लिए गाइडलाइन का हुआ पालन, देर रात चेकिंग पर निकले DIG - DIG Hari Narayan Chari Mishra
नव वर्ष के स्वागत के लिए गाइडलाइन के मुताबिक इंदौर शहर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसी का जायजा लेने के लिए देर रात डीआईजी चेकिंग पर भी निकले थे.
देर रात चेकिंग पर निकले डीआईजी
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन ने कई तरह की गाइडलाइन होटल और पब संचालकों को जारी की गई थी, जिसके मुताबिक पार्टियों का आयोजन किया गया. बकायदा रात 11:30 बजे से पहले ही होटल संचालक और पब संचालकों ने पार्टी खत्म कर दिया. वहीं जो न्यू ईयर का सेलिब्रेशन करने के लिए होटल और पब पहुंचे थे, उन्होंने भी बकायदा प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन किया.