मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

औसत बिल से उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने एक योजना बना ली है, जिसे जल्द ही लागू भी कर दिया जाएगा. वहीं इंदौर शहर में कई जगह पर स्मार्ट मीटर भी कंपनी द्वारा लगाए गए हैं. इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है.

Consumers will get relief
उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

By

Published : Feb 8, 2021, 12:03 PM IST

इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं को औसत बिल से छुटकारा देने की योजना बना रही है. इसको जल्द ही लागू भी कर दिया जाएगा. वहीं कई जगह पर स्मार्ट मीटर भी कंपनी द्वारा लगाए गए हैं. इससे उपभोक्ता को काफी राहत मिली है.

बता दें कि, शहर में तकरीबन 6 लाख 88 हजार बिजली उपभोक्ता है. कई उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण कंपनी काफी सालों से औसत बिल दे रही थी, जिसके कारण उन्हें कई बार कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं कई उपभोक्ता तो वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी बिल की शिकायत लेकर पहुंचे थे. उपभोक्ता की परेशानी को देखते हुए बिजली कंपनी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया कि उपभोक्ताओं को औसत बिल से राहत दी जाए.

कामेश श्रीवास्तव, सिटी यंत्री
स्मार्ट मीटर से विभाग को मिल रही है मददपश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने कई क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए हुए हैं. स्मार्ट मीटर में विद्युत वितरण कंपनी के साथ ही उपभोक्ता को भी काफी मदद मिल रही है. उपभोक्ता जितनी बिजली का उपयोग करता है, उसी के हिसाब से उन्हें बिल चुकाना पड़ता है. यानी स्मार्ट मीटर से कई उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल से राहत मिल रही है. वहीं कंपनी गाइडलाइन की बात करें, तो अगर 100 रुपये यूनिट उपभोक्ता ने उपयोग किया है, तो उसे एक रुपए यूनिट के हिसाब से ही बिल का भुगतान देना होता है. इस हिसाब से शहर में ऐसे कई उपभोक्ता हैं, जिन्हें एक रुपए यूनिट के हिसाब से ही भुगतान करना होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details