मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंखफोड़ कांड के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

आई हॉस्पिटल में कल सामने आए लापरवाही के मामले में प्रदेश स्तर की राजनीति शुरू हो गई है. एक तरफ इस मुद्दे को लेकर बीजेपी नेता प्रदेश सरकार को घेरने में लगे हैं, तो वहीं कांग्रेस मरीजों को मुआवजा देने की बात कर रहे हैं.

आंखफोड़ कांड के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 18, 2019, 2:41 PM IST

इंदौर। आई हॉस्पिटल में सामने आई लापरवाही के मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए चिकित्सालय सील कर दिया. उन्होंने मांग की है कि संबंधित मरीजों को मुआवजा दिया जाए. आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन पर कार्रवाई की जाए.


इंदौर नेत्र चिकित्सालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. नेत्रकांड और उसको लेकर शुरू हुई राजनीति के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी हॉस्पिटल परिसर में तैनात किया गया था.

आंखफोड़ कांड के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम कमलनाथ, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और इंदौर के कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें शासन से अस्पताल की लीज निरस्त कर हॉस्पिटल को शासन के अधीन करने की मांग की. उसके अलावा उन्होने अस्पताल संचालक और इस लापरवाही में शामिल हुए डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की.


कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान वैसे भी मरीज प्रदर्शन में शामिल हुए, जिन्होंने पहले अस्पताल में अपनी आंखों का इलाज करवाया है, लेकिन उन्हें आंखों की समस्या से निजात अभी तक नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details