इंदौर।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एफआईआर दर्ज होने के खिलाफ इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया है. कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया और उनका पुतला भी जलाया. इस मामले की जानकारी मिलने पर इंदौर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर प्रकरण दर्ज किए है.
- कांग्रेस का विरोध
कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक डीआईजी के पास पहुंचे और उन्हें संविधान की विभिन्न धाराओं की याद दिलाते हुए बीजेपी नेताओं पर केस दर्ज करने की मांग की. इसके बाद बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल सहित कई नेता इंदौर डीआईजी के पास पहुंचे थे.