इंदौर। जोबट से तीन बार की विधायक रहीं कांग्रेस (Congress) नेता सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल रावत के भाजपा में शामिल होने पर सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों को समझ में आ गया है कि केवल भाजपा ही भविष्य की पार्टी है. यही कारण है कि लोग लगातार भाजपा में आ रहे हैं. इसके अलावा सांसद लालवानी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रेस लगाने वाले बयान को बेतुका करार दिया.
कमलनाथ के बयान को बताया बेतुका
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि भाजपा ही गरीब, मजदूर, किसान और आमजन की हितैषी पार्टी है. जो व्यक्ति जनसेवा के लिए राजनीति में आया है उसे भाजपा में ही भविष्य नजर आ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) से रेस लगाने की बात कही थी. सांसद लालवानी ने इसे कमलनाथ का बेतुका बयान बताया. उन्होंने कहा कि हम किसी खेल स्पर्धा में भाग नहीं ले रहे हैं. कमलनाथजी को चाहिए कि रेस लगाना हो तो विकास, जनकल्याण, जनसेवा के लिए रेस लगाएं. कोविड में जब लोगों को मदद की जरूरत थी. तब वे आइफा अवॉर्ड की तैयारी कर रहे थे. उनके पास कोई विषय नहीं है इसलिए वे इस तरह का बेतुके बयान दे रहे हैं.