मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के लोगों को समझ में आ गया कि भाजपा ही भविष्य की पार्टी हैः शंकर लालवानी

जोबट से तीन बार की विधायक रहीं कांग्रेस विधायक सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल रावत के भाजपा में शामिल होने पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों को समझ में आ गया है कि केवल भाजपा ही भविष्य की पार्टी है.

By

Published : Oct 3, 2021, 2:23 PM IST

shankar lalwani
सांसद शंकर लालवानी

इंदौर। जोबट से तीन बार की विधायक रहीं कांग्रेस (Congress) नेता सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल रावत के भाजपा में शामिल होने पर सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों को समझ में आ गया है कि केवल भाजपा ही भविष्य की पार्टी है. यही कारण है कि लोग लगातार भाजपा में आ रहे हैं. इसके अलावा सांसद लालवानी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रेस लगाने वाले बयान को बेतुका करार दिया.

सांसद शंकर लालवानी.

कमलनाथ के बयान को बताया बेतुका
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि भाजपा ही गरीब, मजदूर, किसान और आमजन की हितैषी पार्टी है. जो व्यक्ति जनसेवा के लिए राजनीति में आया है उसे भाजपा में ही भविष्य नजर आ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) से रेस लगाने की बात कही थी. सांसद लालवानी ने इसे कमलनाथ का बेतुका बयान बताया. उन्होंने कहा कि हम किसी खेल स्पर्धा में भाग नहीं ले रहे हैं. कमलनाथजी को चाहिए कि रेस लगाना हो तो विकास, जनकल्याण, जनसेवा के लिए रेस लगाएं. कोविड में जब लोगों को मदद की जरूरत थी. तब वे आइफा अवॉर्ड की तैयारी कर रहे थे. उनके पास कोई विषय नहीं है इसलिए वे इस तरह का बेतुके बयान दे रहे हैं.

16 सितंबर को इंदौर दौरे पर आएंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हेलीकॉप्टर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का करेंगे निरीक्षण

एक लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर हुए सवाल पर सांसद लालवानी ने कहा कि उनकी पार्टी में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. पार्टी बड़ी है और हर कार्यकर्ता को अपनी-अपनी बात रखने का अधिकार है. इस वजह से चुनाव के दौरान कई दावेदार सामने आते हैं. उम्मीदवार घोषित होते ही सभी लोग और पार्टी पूरी ताकत से उसे जिताने में लग जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details