मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदर्शन से पहले गिरफ्तार हुए कांग्रेसी - Congress protests indore

देशभर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. इंदौर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं भी प्रदर्शन करने का मन बनाया लेकिन पुलिस प्नदर्शन से पहले ही गिरफ्तार कर लिया.

Congress protests
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 17, 2021, 5:30 PM IST

इंदौर।पेट्रोल-डीजल समेत रसोई गैस के दामों में बेहताशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. आज इंदौर में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ शहर के मधुमिलन चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी नारेबाजी और गहमागहमी के बीच मौजूद पुलिस बल ने युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान हल्का बल प्रयोग भी हुआ. हालांकि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हाथापाई और मारपीट करने का आरोप भी लगाया है.

प्रदर्शन पर पहले ही गिरफ्तारी
दरअसल इंदोर के मधुमिलन चौराहे पर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में हुई मूल्यवृद्धि का विरोध करने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पहुंचे. लेकिन प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपनी हिरासत में ले लिया. दअरसल युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता महंगाई के विरोध में मधुमिलन चौराहे पर प्रदर्शन करने वाले थे लेकिन इसकी सूचना मिलते ही पहले से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात हो गया था और जैसे ही युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां पहुंचे पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

इंदौर में 97 रुपये पहुंचा पेट्रोल

इस दौरान पुलिस और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए और उनके बीच धक्कामुक्की के साथ ही झूमाझटकी देखने को मिली. प्रदर्शन के लिए अड़े युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बलपूर्वक हटाते हुए हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मारपीट करने और गालीगलौज करने का आरोप लगाया है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे थे, इसलिए इन पर कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details