इंदौर।शहर में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम जरूरतमंदों तक कई तरह की व्यवस्था पहुंचाने की बात कर रहा है. वहीं रहवासियों ने व्यवस्थाओं का खुलासा करते हुए बताया की जब ये मामला कांग्रेस नेताओं के पास पहुंचा तो कांग्रेस नेताओं ने डीआईजी से मुलाकात कर व्यवस्थाओं को दुरस्त करने का निवेदन किया.
कांग्रेस नेताओं ने DIG से की मुलाकात, व्यवस्थाओं को दुरस्त करने को कहा - विधायक संजय शुक्ला
कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने कई तरह की व्यवस्था की है, लेकिन वह जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही है, जहां आज कांग्रेस नेताओं ने इन्दौर डीआईजी से मुलाकात की और व्यवस्थाओं को दुरस्त करने को कहा.
कांग्रेस नेताओं ने की DIG से की मुलाकात
बता दें की कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल डीआईजी के पास पहुंचे और व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया. जहां कांग्रेस नेताओं ने डीआईजी से निवेदन किया की कई क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक जरूरत का सामान नहीं पहुंच पा रहा है और व्यवस्थाओं को जल्द ही दुरस्त किया जाएगा.