इंदौर।पूर्व डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए हर थाने पर खेल मैदान और फरियादियों के लिए झूला घर की व्यवस्था की थी. लेकिन उनके जाते ही थानों पर मौजूद खेल मैदान बदहाली की हालत में पहुंच गए हैं. इसके साथ ही बनाए गए झूला घर थानों से गायब हो गए हैं.
पूर्व डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा ने प्रत्येक थाने पर झूलाघर और खेल मैदान की व्यवस्था की थी. खेल मैदान उन थानों पर बनाए गए थे जिनके पास अधिक जगह है और उस जगह का उपयोग ठीक तरह से हो नहीं पा रहा है. ऐसे तकरीबन पांच से छह थानों को पूर्व डीआईजी ने चिन्हित किया था और वहां पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए खेल मैदान की व्यवस्था की थी.