मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस थानों से 'खेल मैदान' गायब, झूला घर भी बदहाल - इंदौर पुलिस थाना खेल मैदान बदहाल

पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हर थाने पर खेल मैदान और फरियादियों के लिए झूला घर बनाए गए थे. लेकिन वो आज बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं.

Condition of sports grounds deteriorated in police stations of Indore
बदहाल खेल मैदान

By

Published : Jun 25, 2020, 9:16 AM IST

इंदौर।पूर्व डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए हर थाने पर खेल मैदान और फरियादियों के लिए झूला घर की व्यवस्था की थी. लेकिन उनके जाते ही थानों पर मौजूद खेल मैदान बदहाली की हालत में पहुंच गए हैं. इसके साथ ही बनाए गए झूला घर थानों से गायब हो गए हैं.

बदहाल खेल मैदान

पूर्व डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा ने प्रत्येक थाने पर झूलाघर और खेल मैदान की व्यवस्था की थी. खेल मैदान उन थानों पर बनाए गए थे जिनके पास अधिक जगह है और उस जगह का उपयोग ठीक तरह से हो नहीं पा रहा है. ऐसे तकरीबन पांच से छह थानों को पूर्व डीआईजी ने चिन्हित किया था और वहां पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए खेल मैदान की व्यवस्था की थी.

डिप्रेशन दूर करना था उद्देश्य

जहां पर पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान कुछ समय के लिए विभिन्न गतिविधियां कर अपने डिप्रेशन को दूर कर सकें. इसी क्रम में कई थानों पर वॉलिबॉल कोर्ट, फुटबॉल ग्राउंड, अलग-अलग तरह के गेम खेलने की व्यवस्था की गई थी.

जिससे पुलिसकर्मी अपने डिप्रेशन को दूर कर थोड़ी देर इन खेल मैदानों में अपना समय व्यतीत कर अपने स्वास्थ्य को भी ठीक रख सकें. पूर्व डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा ने प्रत्येक थाने पर फरियादियों के छोटे बच्चों को देखते हुए झूला घर की भी स्थापना की थी लेकिन आज कई थानों से झूलाघर गायब हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details