इंदौर। वैसे तो लोगों में देश भक्ति का जज्बा हमेशा रहता है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस आते ही कुछ अलग ही रंग नजर आने लगते हैं. इंदौर के खजराना क्षेत्र में युवा कांग्रेस द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.
देश भक्ति के रंग में डूबा इंदौर, युवा कांग्रेस ने निकाली रैली - कांग्रेस के कई नेता
स्वतंत्रता दिवस करीब आते ही युवाओं में देश भक्ति के रंग देखने को मिल रहा हैं.इसी के चलते शहर में तिरंगा रैली निकाली गई.जिसमें लोग हाथों में देश का ध्वज लिए बाइक पर सवार होकर नारेबाजी करते हुए दिखे.
देश भक्ति के रंग में डूबा इंदौर, युवा कांग्रेस ने निकाली रैली
बाइक पर सवार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता तिरंगा लहराते हुए देश भक्ति के नारे लगाए. तिरंगा रैली में युवाओं के साथ कांग्रेस के कई नेता भी शामिल थे.
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान द्वारा निकाली गई इस रैली में कांग्रेस के कई नेता भी शामिल थे. युवा नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे. यह यात्रा खजराना की अलग अलग गलियों से निकाली गई. लोगों ने तिरंगा रैली का स्वागत किया.