मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्राई रन के दौरान इंदौर कलेक्टर ने लगवाया 'टीका' - ड्राई रन

इंदौर शहर में कोविड वैक्सिनेशन का ड्राई रन किया गया, जिसमें खुद कलेक्टर मनीष सिंह डेमो के बतौर मरीज बनकर वैक्सीन लगाते हुए नजर आए.

collector-manish-singh-got-vaccinated
इंदौर कलेक्टर ने लगवाया टीका

By

Published : Jan 8, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 2:24 PM IST

इंदौर। कोविड वैक्सिनेशन की अंतिम चरण की तैयारियों के पहले आज शहर में टीकाकरण का ड्राई रन किया गया. 4 अस्पतालों में जिला प्रशासन की निगरानी में इस प्रकिया का रिहर्सल हुआ. इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह खुद डेमो के बतौर मरीज बनकर वैक्सीन लगाते हुए नजर आए.

कोविड वैक्सिनेशन का ड्राई रन

दरअसल, आज सुबह 8:30 बजे एबीडी के माध्यम से शहर के चार अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचाया गया. इसके बाद 9 बजे से 11 बजे के बीच टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया, जहां 25 चयनित लाभार्थियों को बारी-बारी से टीके लगाए गए. इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह भी टीका लगाते नजर हुए आए.

कलेक्टर ने लगवाया टीका

टीका लगवाने के बाद सभी को ऑब्जर्वेशन रूम में 30 मिनट के लिए बिठाया गया. वहीं प्रत्येक सत्र में एक मेडिकल ऑफिसर को सुपर विजन की जिम्मेदारी सौंपी गई. गौरतलब है कि, शहर में फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों को पहले चरण में वैक्सीन दी जाएगी. इसे लेकर आज तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details