मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज, बोले: कांग्रेस की कर्जमाफी, 'खोदा पहाड़, निकली मरी हुई चुहिया की तरह' - debt waiver

सांवेर में सीएम शिवराज सिंह ने सभा की, इस दौरान सीएम ने कमलनाथ पर निशाना साधा, कहा, कर्जमाफी के नाम का कमलनाथ ने ढिंढोरा पिटा, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ, सीएम ने मुहावारा पढ़ते हुए कहा, खोदा पहाड़ निकली चुहिया, वो भी मरी हुई. पढ़िए पूरी ख़बर...

CM pledges panna prabhaari to work for BJP in sanwer
सांवेर में पन्ना प्रभारियों ने लिया संकल्प

By

Published : Oct 8, 2020, 6:33 PM IST

इंदौर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को इंदौर दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने सांवेर विधानसभा अंतर्गत आने वाले दो मंडल के सभी बूथ के पन्ना प्रभारियों को बीजेपी के लिए काम करने का संकल्प दिलाया. इस दौरान मंत्रोचार के साथ कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई. सभी पन्ना प्रभारियों ने हाथ में सुपारी लेकर उपचुनाव में बीजेपी कोे लिए काम करने का संकल्प लिया. इस दौरान पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे.

सांवेर में पन्ना प्रभारियों ने लिया संकल्प

सांवेर विधानसभा प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. दोनों ही राजनीतिक दल यहां पर चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. यही कारण है कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी तक सांवेर विधानसभा में तीन बार सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. गुरूवार को भी सीएम सांवेर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा हमारी मां है और हमें दूध की लाज रखनी है.

कर्ज माफी पर शिवराज ने कसा तंज
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर तंज कसा और कहा कि किसान कर्ज माफी को लेकर खूब ढिंढोरा पीटा गया, लेकिन खोदा पहाड़ और निकली चुहिया, वह भी मरी हुई. सीएम ने कहा कांग्रेस के नेता इस मरी हुई चुहिया को लेकर ही घूमते रहे और कहते रहे कि सब का कर्जा माफ हुआ. प्रदेश की सरकार गिराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुलसी सिलावट की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर ये फैसला नहीं करते तो आज भाजपा की सरकार नहीं होती.

मंच से गिनाई राशि
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ के समय में कहा जाता था कि खजाना खाली है और मामा सब कुछ ले गया. शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से पूछते हुए कहा कि औरंगजेब का खजाना था, जो मामा लूटकर ले गया. उन्होंने कहा प्रदेश में पैसे का कोई कमी नहीं थी और न होगी. इस दौरान मंच से सीएम ने लगभग 21 हज़ार करोड़ रुपए का हिसाब भी गिनाया, जिसकी गिनती खुद सामने बैठे कार्यकर्ताओं से कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details