इंदौर। दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर आम लोगों के लिए सस्ता और आसान चिकित्सा के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भी संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ कर दी है. इंदौर में शुरू की गई पहली संजीवनी क्लीनिक में आम मरीजों की सुलभ मेडिकल जांच के अलावा शासकीय अस्पतालों में मिलने वाली तमाम दवाएं निशुल्क प्राप्त होंगी. सीएम कमलानथ ने शनिवार को इंदौर निपानिया में प्रदेश के पहले संजीवनी क्लीनिक का उद्घाटन किया.
संजीवनी क्लीनिक के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा इंदौर के निवासियों को यह भी पता नहीं होगा कि, प्रदेश के आदिवासी क्षेत्र में ग्रामीण जन किस तरह से स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहते हैं. हमारी कोशिश है कि चिकित्सा समूचे समाज को मुहैया हो. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा प्रदेश में खुल रही संजीवनी क्लीनिक मुख्यमंत्री की राइट टू हेल्प जैसी सकारात्मक सोच का परिणाम है.