मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आखिरी चरण के मतदान की तैयारियां हुईं पूरी. थम गया चुनाव प्रचार का शोर - stoping party promotion

मतदान के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम गया है. अब प्रत्याशियों की प्रचार करने की अनुमति समाप्त हो गई है. जिसके बाद भी कोई भी शख्स के किसी भी चुनावी गतिविधी में लीन होने पर उसकी पर प्रशासन कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए पुलिस ने टीम गठित कर चेकिंग अभियान शुरु कर दिया है.

रुचि वर्धन मिश्र, एसएसपी

By

Published : May 17, 2019, 9:45 PM IST

इंदौर। मालवांचल में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान होना है. जिसे लेकर आज शाम 6 बजे के बाद सभी जगहों पर प्रचार का दौर थम गया है. चुनाव प्रचार थमने के बाद किसी भी प्रकार के रोड शो या नुक्कड़ सभाए करने वालों पर नजर रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से पुलिस टीमों का गठन किया गया है.

रुचि वर्धन मिश्र, एसएसपी


प्रशासन और पुलिस ने निर्वाचन के अंतिम दौर की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने कहा कि चुनाव प्रचार थमते ही संसदीय सीट के मतदाताओं और रहवासियों के अलावा बाहरी व्यक्तियों को संसदीय क्षेत्र के बाहर होना होगा. जिसे लेकर शहर के होटल और धर्मशाला के मालिकों को निर्देश जारी किए गए हैं वहीं पुलिस होटल और धर्मशाला के साथ साथ क्षेत्र की में चेकिंग अभियान चला रही हैं.


किसी भी प्रकार से प्रचार होने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी. मतदान के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम गया है. प्रत्याशियों केवल घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details