इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेनू जैन द्वारा विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया गया. कुलपति रेणु जैन द्वारा नालंदा परिसर के विभिन्न विभागों में पहुंचकर औचक निरीक्षण कर अधिकारियों कर्मचारियों का कामकाज देखा और उन्हें निर्देश दिए. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में अचानक अधिकारियों और कर्मचारियों में उस वक्त हलचल मच गई. जब कुलपति रेणु जैन ओर रजिस्ट्रार डॉक्टर अनिल शर्मा विभिन्न विभागों में पहुंचे कुलपति और रजिस्ट्रार द्वारा विभागों के कामकाग को देखते हुए कर्मचारी और अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए.
DAVV: कुलपति रेणु जैन ने विभिन्न विभागों का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश - कुलपति का औचक निरीक्षण
कुलपति रेणु जैन द्वारा नालंदा परिसर के विभिन्न विभागों में पहुंचकर औचक निरीक्षण कर अधिकारियों कर्मचारियों का कामकाज देखा और उन्हें निर्देश दिए. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में अचानक अधिकारियों और कर्मचारियों में उस वक्त हलचल मच गई.
कुलपति जैन का कहना है कि विश्वविद्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छात्र पहुंचते हैं. जिनमें कई छात्र सैकड़ों किलोमीटर दूर से अपनी समस्या लेकर विश्वविद्यालय आते हैं. ऐसे में अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं यहां पहुंचने वाले छात्रों अच्छा व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की कोशिश करें ताकि छात्रों को सुविधाएं मिल सकें.
औचक निरीक्षण के दौरान कुलपति रेणु जैन द्वारा विभागों की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए, साथ ही विभागों के बाहर जमा कचरे को हटाकर साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए गए. वहीं कुलपति रेणु जैन का कहना है कि छात्रों को किसी भी तरह की समस्या ना हो इसके लिए लगातार अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाते हैं. औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों के कामकाज से संतुष्ट नजर आई. हालांकि अधिकारियों और कर्मचारियों को यहां आने वाले छात्रों व लोगों से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं.