मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्याज के बढ़ते दाम पर लगेगा लगाम, केंद्र सरकार ने आयात को दी मंजूरी - इंदौर न्यूज

केंद्र सरकार ने प्याज के बढ़ते दामों को देखते हुए आयात को मंजूरी दे दी है. अब राज्यों में जल्दी विदेशों से इंपोर्ट की गई प्याज भेजी जाएगी.

Onion prices will be controlled
प्याज के दामों पर लगेगा लगाम

By

Published : Dec 14, 2019, 11:25 PM IST

इंदौर। प्याज के बढ़ते दाम पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने प्याज के आयात को मंजूरी दे दी है. इसपर इंदौर सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए देश के सभी राज्यों में जल्दी विदेशों से इंपोर्ट की गई प्याज की आपूर्ति होगी.

इंदौर की मंडियों में अभी भी प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में भी प्याज की कीमत 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुकी है. ऐसे में कृषि मंत्रालय ने प्याज की कालाबाजारी रोकते हुए इसकी कीमतों को भी स्थिर करने के लिए हालही में प्याज के आयात को मंजूरी दे दी है.

प्याज के दामों पर लगेगा लगाम

केंद्र सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार ने विदेशों से आयात की गई प्याज का जो कोटा बुलवाया है. उसका वितरण राज्यों में जल्द से जल्द कर दिया जाएगा. जिससे प्याज की बढ़ती महंगाई पर रोक लग सकेगी. साथ ही अभी तक जो प्याज गोदामों में जमा करके चोरी छुपे रखा गया है. दाम घटने से वेपराइज भी बाजार में आ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details