इंदौर।लॉकडाउन के चलते जहां लोग अलग-अलग स्थानों पर फंसे हैं, तो उन्हें इस दौरान खुशी और गम दोनों का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र से, जहां गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति को पोते होने की जानकारी मिली, तो इंदौर में फंसे मोहम्मद सलीम ने अन्य फंसे लोगों के साथ मिलकर खुशियां मनाई.
गाजियाबाद में पैदा हुआ पोता, तो इंदौर में दादा ने मनाई खुशी, बांटी मिठाई - दादा ने इंदौर में मनाई खुशी
लॉकडाउन के चलते गाजियाबाद के चुन्नी लाल इंदौर में फंस गए थे. इस बीच उन्हें गाजियाबाद से खुशखबरी मिली कि उनके घर में पोता हुआ है, लेकिन दूर होने की वजह से वह वहां नहीं पहुंच पाए, जिसके बाद थाना प्रभारी के सहयोग से उनका मुंह मीठा कराया गया.
22 मार्च 2020 से लागू लॉकडाउन के चलते गाजियाबाद के रहने वाले मोहम्मद सलीम इंदौर में सराफा बाजार की चुन्नी लाल धर्मशाला में फंस गए. पिछले 45 दिनों से इनके साथ विभिन्न राज्यों के 19 लोग भी फंसे हुए है. इन लोगों की मदद लगातार क्षेत्रीय थाना प्रभारी अमृता सोलंकी द्वारा की जा रही है. इन्हें भोजन और अन्य जरूरत के सामान मुहैया कराई जा रही है, लेकिन जब थाना प्रभारी को गाजियाबाद के फंसे मोहम्मद सलीम के घर पोता होने की जानकारी मिली, तो आरक्षक रोहित पाराशर को मिठाई लेकर सलीम सहित फंसे 19 लोगों का मुंह मीठा कराने भेजा गया. चुन्नीलाल ने कहा कि आज वह अपनों के साथ तो नहीं है, लेकिन जो खुशी उन्हें इंदौर में मिली है उसका वह कर्जदार है.
लॉकडाउन के दौरान कई लोगों को इस तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा दी जा रही मदद सराहनीय है. जब गाजियाबाद के फंसे सलीम को पोते होने की जानकारी लगी, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन अपनों से दूर होने के बावजूद भी थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने सलीम के साथ खुशियां बांटी.