मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लव मैरिज और हत्या के मामले की पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई गुत्थी

इंदौर जिले में एक 22 साल की युवती की उसके पति ने हत्या कर दी, जिनकी तीन माह पहले ही लव मैरिज हुई थी. इस मामले में जहां पुलिस अभी तक हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है. पढ़िए पूरी खबर..

husband-murdered-wife
पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Oct 29, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 10:47 PM IST

इंदौर। सयोगितागंज थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक पति द्वारा अपनी पत्नी की जंजीर और चाकुओं से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस लगातार जांच-पड़ताल की बात कर रही है, लेकिन 1 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक पुलिस मूल कारण तक नहीं पहुंच पाई है. वहीं इस मामले में कई खुलासे निकलकर सामने आ रहे हैं, जिसमें मृतका के संबंध एक पुलिसकर्मी के साथ थे, जिसके चलते आरोपी पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

पति ने की पत्नी की हत्या

गला घोंटकर की हत्या

दरअसल, बुधवार सुबह सयोगितागंज थाना क्षेत्र के जावरा कंपाउंड से पुलिस को सूचना मिली थी कि, पति हर्ष शर्मा ने अपनी पत्नी अंशु की जंजीर से गला घोटकर और चाकू से मारकर हत्या कर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया था. हालांकि पुलिस को शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मिल चुकी है, जिसमें प्रारंभिक तौर पर धारदार हथियार से शरीर और गले पर जंजीर के निशान पाए गए हैं.

पुलिस अवैध संबंधों का लगा रही पता

बहरहाल, पुलिस को मृतक अंशु के संबंधों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें वह लगातार एक पुलिसकर्मी के संपर्क में थी. संभवत, इन्हीं सब बातों के चलते हर्ष ने अंशु को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं अंशु के परिजनों ने पुलिस को बताया कि हर्ष काफी गुस्सेल किस्म का आदमी था, जो अक्सर शराब का नशा करता था, जिसकी वजह से और इसी के चलते वह अक्सर अंशु से विवाद भी करता रहता था. परिजनों ने यह भी बताया कि हर्ष अंशु को किसी से भी बातचीत भी नहीं करने देता था.

हर्ष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दत्त शर्मा का पोता है, जिनकी दो पत्नियां थी. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने आरोपी हर्ष से पूछा, तो उसने कहा कि, अगर होता भी तो यह जांच का विषय नहीं है.

पढ़े:लव, शादी और मर्डर की खौफनाक वारदात, जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे ही मामले में हर्ष और अंशु की जान पहचान को हुए मात्र 3 महीने हुए थे, जो एक कंपनी में रिसेप्शनिस्ट थी. यहीं से हर्ष और अंशु को प्यार हुआ था, जिसके बाद दोनों ने बिना परिजनों से सलाह मशवरा कर आर्य समाज के मंदिर में शादी कर ली थी. जहां शादी को हुए मात्र कुछ ही दिन बीते थे, लेकिन अंशु 2 महीने में ही गर्भवती हो गई थी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में आरोपी हर्ष से पूछताछ कर रही है.

पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड की गुत्थी जल्द सुलझाई जाएगी, लेकिन जिस तरह से मात्र तीन माह में शादी कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया, यह बड़ी वजह की ओर इशारा कर रहा है.

Last Updated : Oct 29, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details