इंदौर।इंदौर में लगातार महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही हैं. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. जहां दहेजलोभियों द्वारा महिला को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. महिला का आरोप है कि उसका पति और उसके ससुरालवालों द्वारा उससे एक फ्लैट की मांग की जा रही है. इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते थे. हर रोज उसे अलग-अलग तरह से प्रताड़ित करते थे. जिसके बाद अब महिला ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने दहेज संबंधी प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला ?
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी इंदौर के रहने वाले युवराज शर्मा से हुई थी. शादी के एक महीने बाद तो पति और सास- ससुर अच्छे से रखने लगे. लेकिन शादी के 1 महीने बाद ही वह दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने लगे वही पति, सास ,ससुर की डिमांड थी कि पुणे में एक फ्लैट खरीद कर उन्हें दिया जाए और इस बात को लेकर कई बार घर में विवाद भी हुए. पति का कहना था कि तुम्हारे पिता पुणे में एक फ्लैट दहेज के रूप में दिलवा दे. जब सुनीता ने इस पूरे मामले का विरोध किया तो उसके साथ पति युवराज सास सुनीता और ससुर सुरेश के द्वारा मारपीट की गई. इन सभी प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने मायके आ गई और पिता व अन्य परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने काफी समझाइश भी दी.
एक साल पहले हुई थी शादी
पीड़िता की शादी 23 जनवरी 2020 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के दौरान पीड़िता के पिता ने एक लाख रुपए और सौने चांदी के जेवरात दिए थे. महिला के अनुसार उसकी शादी पर तकरीबन 15 लाख रुपये खर्च किए गए थे. लेकिन शादी के साल भर बाद ही पति सास-ससुर के द्वारा फ्लैट की डिमांड की जाने लगी. जिसका पीड़िता ने विरोध किया और उसके बाद पति उसे उसके मायके छोड़ गया. इसके बाद पीड़िता के पिता व अन्य लोगों ने समझाइश भी दी, लेकिन पति और सास-ससुर मानने को तैयार नहीं थे.