मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने एक साथ तीन घरों को बनाया निशाना, आरोपियों की CCTV के जरिए की जा रही तलाश - सोने-चांदी के जेवरात

चोरों ने द्वारकापुरी इलाके के तीन मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों रुपए नगदी भी गायब है. फिलहाल पुलिस CCTV के जरिए आरोपियों की तलाश करने में जुटी है.

Theft incident
चोरी की वारदात

By

Published : Aug 29, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 8:19 PM IST

इंदौर ।जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक साथ तीन घरों को निशाना बनाया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं चोर वारदात को अंजाम देते वक्त CCTV में कैद हो गए, जिसके आधार पर फरियादी ने पुलिस को सूचना दी है. दरअसल द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में स्थित एक कॉलोनी में चोरों ने जमकर तीन मकान में सेंध लगाते हुए सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया है.

चोरी की वारदात

जब सुबह घर के लोगों ने ताले टूटे हुए देखे तो उनके होश उड़ गए. घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान गायब था. पास में लगे CCTV कैमरों के जरिए फुटेज चेक किए गए, जिसमें एक बाइक पर तीन लोग मामले को अंजाम देकर गाड़ी पर सामान लेकर फरार होते हुए नजर आ रहे हैं. फरियादी ने पूरे मामले की सूचना द्वारकापुरी पुलिस को दी है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV कैमरा के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं फरियादी ने पुलिस की रात की गश्त को लेकर भी कई तरह के सवाल उठाए हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है, एक साथ तीन चोरी होने के बाद पुलिस की रात की गश्त पर भी कई सवाल उठ रहे हैं, फिलहाल जांच जारी है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details