इंदौर। केंद्र से वित्तीय मदद नहीं मिलने के खिलाफ इंदौर के कांग्रेस नेताओं ने सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले ही तैयारी पूरी कर ली. पार्टी नेताओं ने कांग्रेस के धरने से पहले ही सांसद के निवास पर मोदी सरकार की उपलब्धियों वाले पोस्टर लगाए. इस दौरान यहां बड़ी संख्या में बीजेपी नेता भी मौजूद थे हालांकि इस दौरान बीजेपी ने आरोप लगाया की कमलनाथ सरकार अपनी निष्क्रियता को छिपाकर बीजेपी पर आरोप लगा रही है.
बीजेपी ने पोस्टर लगाकर किया सांसद निवास के घेराव का विरोध - MP Shankar Lalwani
इंदौर में सांसद शंकर लालवानी के निवास के बाहर कांग्रेस नेताओं के धरना प्रदर्शन के बाद सांसद का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि कमलनाथ सरकार अपनी निष्क्रियता को छिपाकर बीजेपी पर आरोप लगा रही है.
पोस्टर से किया बीजेपी ने विरोध
गौरतलब है कि इंदौर में कांग्रेस नेता शनिवार को बड़ी संख्या में स्थानीय सांसद शंकर लालवानी के निवास पर पहुंचकर उन्हें घंटे घड़ियाल बजाकर जगाने का प्रयास करने वाले थे. दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति टालने के लिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था.