इंदैर। एमपी में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इंदौर में रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने ठेला संचालकों को भीड़ लगाकर व्यापार करने की बजाय शहर में घूमकर अपना व्यापार करने के निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए बदनावर के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने नाराजगी जाहिर की. इसके बाद इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी जिला प्रशासन के समर्थन में उतर आए हैं.
मुख्य मार्गों की बजाय गलियों में घूमकर व्यापार करने का आदेश सही: सांसद शंकर लालवानी - इंदैर में घूमकर व्यापार
बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर जिला प्रशासन के समर्थन में बयान देते हुए कहा है कि, कोरोना काल में ठेला संचालकों को भीड़ लगाकर व्यापार करने की बजाय शहर में घूमकर व्यापार करने के आदेश दिए गए हैं, जो सही है.
सांसद शंकर लालवानी ने जिला प्रशासन की इस कवायद को सही ठहराया है. उनका कहना है कि, इंदौर में मुख्य मार्गों पर कई ठेला संचालक भीड़ लगाकर व्यापार कर रहे हैं, जिसकी वजह से शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में इस खतरे को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने ठेला संचालकों को मुख्य मार्गों के बजाय गलियों में घूम-घूमकर व्यापार करने की अनुमति दी है, जो कि सही है.
प्रदेश के अत्यधिक संक्रमित जिलों में 2 दिन के कर्फ्यू लगाए जाने पर सांसद लालवानी ने कहा कि, इंदौर में आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों की बैठक के बाद इस मामले पर निर्णय लिया जाएगा. इंदौर में बीते 1 सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन संक्रमित मरीजों की संख्या कम करने के उद्देश्य से जहां बाजार को लेफ्ट राइट पैटर्न पर खुलवा रहा है, तो वहीं अब मुख्य मार्गों पर भीड़ को कम करने के लिए ठेला संचालकों को भी गलियों में घूमकर व्यापार करने की समझाइश दी जा रही है. आदेश के अवहेलना करने पर ठेला चालकों का सामान जब्त करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.