मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'मैं भी चौकीदार के बाद अब 'मैं भी शिवराज' कैंपेन शुरू, ये है पूरा मामला - बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी सिलसिले में बीजेपी ने एक कैंपेन की शुरुआत की है. बीजेपी ने कैंपेन की टैगलाइन दी है 'अगर गरीब होना गुनाह है, तो मैं भी शिवराज'

'Main bhi Shivraj' campaign
'मैं भी शिवराज' कैंपेन

By

Published : Oct 14, 2020, 4:08 PM IST

इंदौर। कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भूखा- नंगा बताए जाने के बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया पर 'मैं भी शिवराज' अभियान शुरू कर दिया है. इंदौर में भाजपा ने कांग्रेस नेताओं के बयान की निंदा की, साथ ही कहा कि, वे मानते हैं कि पूर्व सीएम कमलनाथ देश के बड़े उद्योगपतियों में आते होंगे. इसका मतलब ये नहीं कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान जो गरीब किसान परिवार से आते हैं, उन पर इस तरह की टिप्पणी की जाए. अगर गरीब परिवार से होना गुनाह है, तो वे भी भूखे नंगे हैं.

बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे

बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि, ऐसे बयानों से कांग्रेस की सामंतवादी सोच उजागर हो गई है. हाल ही में कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान के बीच तुलना करते हुए कमलनाथ को उद्योगपति और शिवराज सिंह चौहान को भूखा नंगा बता दिया था. बीजेपी ने इसको मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि, शिवराज सिंह चौहान को गरीब बताना प्रदेश की जनता का अपमान है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीटर पर 'मैं भी शिवराज कैंपैन' शुरू किया है. इससे पहले बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नरेंद्र मोदी के समर्थन में 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन की शुरुआत की थी. जिसके बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करते हुए नरेंद्र मोदी को दूसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया था.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा है कि, अगर गरीब परिवार से होना गुनाह है तो आज मैं कहता हूं 'मैं भी शिवराज' और अगले 24 घंटे के लिए अपने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ अपना नाम बदल रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details